कामकाज और डेवलपमेंट के बदौलत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का नैरेटिव बदला : संजय झा
बिहार ब्यूरो
पटना : जदयू के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संसाधन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री संजय झा सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए आम कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री संजय झा ने कहा कि फरक्का बांध की समस्या से सबसे ज्यादा किसी को परेशानी है तो वह बिहार है। इसके निदान के लिए भारत सरकार ने एक कमेटी बना दी है। उन्होंने कहा की फरक्का बांध की समस्या के चलते गंगा नदी के पानी का बहाव धीमी गति से होता है। चुकी गंगा नदी की पानी को नियंत्रित करना एक राष्ट्रीय मुद्धा है इसलिये इस मामले के निराकरण के लिए भारत सरकार से लगातार आग्रह किया जाता रहा है ताकि इस पर कोई ठोस नीति बन सके। बाढ़ की समस्या की रोकथाम के लिए पानी संग्रह की व्यवस्था होनी चाहिए हालांकि बिहार सरकार अपने स्तर पर सीमित संसाधनों के बावजूद हर स्तर पर प्रयास करती रही है। ताकि बाढ़ से क्षति को कम किया जा सके।
वही दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सरकार अपने कामकाज और डेवलपमेंट के मुद्दे पर आम जनता से वोट की अपील करती रही है और इसकी बदौलत ही बिहार की जनता ने बार-बार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपने कामकाज के बदौलत बिहार का नैरेटिव बदला था।
इस अवसर पर उन्होंने रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि दो साल पहले प्रशांत किशोर ने अपना एक कार्यक्रम लांच किया था लेकिन अब वह कह रहे हैं कि कोरोना के कारणों से बीच में रोकना पड़ा लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कोरोना काल के दौरान उन दो सालों में जनता की सेवा में लगे रहे लोगों को कैसे सुरक्षित बचाया जाए कोरोना जांच कराया जाए जो बाहर है उसे कैसे बिहार लाया जाए और लोगों को हर तरह की मदद कैसे की जाए इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री काम करते रहे और आज भी श्री नीतीश कुमार कोरोना का अपडेट देखते रहते है और जरूरी दिशा निर्देश देते रहते हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर को सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई0 रामचरित्र प्रसाद उपस्थित रहें।