नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : संसद का सत्र खत्म होने के बाद दिल्ली प्रवास से पटना पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह का पटना हवाई अड्डे पर जदयू के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं व नेताओं ने श्री सिंह का फूल माला व गुलदस्ते से स्वागत किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं का मान करनेवाली है और यही हमसब के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने भी माना है कि नीतीश कुमार देश के सही मयाने में समाजवादी नेता है बांकी लोग समाजवादी के नाम पर परिवारवादी है। जदयू के संस्थापक जार्ज साहब व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जार्ज साहब व नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गो के लिए काम किया और अपने परिवार को आगे नहीं किया। इससे सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके नेता है और जदयू के सभी कार्यकर्ता उनका परिवार है। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार,चंदन कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता कन्हैया सिंह, श्याम पटेल, विशन कुमार बिट्टू, संतोष महतो,प्रगति मेहता, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, अजंनी कुमार, अशोक वर्मा, डॉ. ललित, प्रमिला प्रजापति, नीतीश कुमार टनटन, विजय शर्मा, उपेन्द्र विभूति, जीतेन्द्र नीरज,मोहित प्रकाश, अमर सिन्हा,अमित कुमार, अवधेश सिन्हा,शिव शंकर निषाद, अंकित तिवारी, शादाब आलम, राहुल सिंह, रूपेश कुमार सिंह, राजीव रंजन पटेल,अभिषेक कुमार सिंह, शशिभूषण प्रजापति,कमलेश कुमार सिंह, हेमराज राम, इन्द्रदेव पटेल, राजेश्वर चौहान सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया।
