नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की जो घोषणा की ये अत्यंत ही सराहनीय पहल हैं। श्री मल्लिक ने कहा की ये जनहितकारी निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कि आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाता हैं। उन्होंने कहा की देश के वर्तमान चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी। उन्होंने कहा की पेट्रो पदार्थों में कमी करने से बढ़ती महँगाई में भी कमी आएगी।
श्री मल्लिक ने कहा की मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं इसलिए पिछले आठ वर्षों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। उन्होंने नीतीश सरकार से भी ईंधन की कीमतों पर वैट घटाने की मांग की हैं। श्री मल्लिक ने कहा की श्री नीतीश कुमार बिहारवासी के हित के बारे में सोचने वाले मुख्यमंत्री हैं अतः वे जरूर से मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और इस पर सकारात्मक पहल करेंगे।