छेदी पासवान लालूजी के तलवे चाटने वाले नेता
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने भाजपा सांसद छेदी पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश जी किसी के रहमोकरम पर मुख्यमंत्री नही बने है बल्कि वे बिहार की जनता के आशीर्वाद से बने है।बकौल सांसद अगर नीतीश जी मुख्यमंत्री के लिये दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला लेते है तो भाजपा से ही उन्होंने हाथ मिलाया तो उन्होंने भाजपा को ही दाऊद इब्राहिम बताया है।नीतीश जी के चरित्र को जानती है वे ही बिहार के एकमात्र नेता है जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिए है।
श्री मनु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे बडी विशेषता है कि वे दवाब में रहने बाले राजनेता नही है।भाजपा लाख सोसल मीडिया पर कुछ भी लिख पढ़ ले कोई प्रभाव नही पड़ने बाला है।सरकार सोसल मीडिया से नही चलती है। जहाँ तक छेदी पासवान का सवाल है वे जान चुके है कि इस बार उनका टिकट कटना तय है,इसलिये लालू प्रसाद के इशारे पर इस तरह का बयान दे रहे है।
श्री मनु ने कहा कि छेदी पासवान के चाल व चरित्र को बिहार की जनता भलीभांति जानती है।नीतीश कुमार न होते तो वे सांसद भी नही होते।लालू प्रसाद के तलवे चाटने बाले छेदी पासवान को जब लालू प्रसाद ने दूध के मक्खी की तरह फेंक दिया, तब नीतीश कुमार ने ही उन्हें ब्रेक दिया था।यहाँ की जब उनकी हालत बीमारी से खराब हो गई थी तो नीतीश कुमार ही उनका इलाज कराया था।इसका सिला उन्होंने सासाराम जिले में बिधान सभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार के खिलाफ अपने बेटे को दूसरे दल से चुनाव लड़ाया और जदयू ही नही भाजपा उम्मीदवार को हराने का कार्य किया। भाजपा के शीर्ष नेता अगर चाहे तो जदयू से सम्बन्ध तोड़ ले नीतीश कुमार के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। अगर शीर्ष नेता को बिहार में जदयू से सम्बन्ध रखना है तो अपने हवा हवाई नेता पर अंकुश रखे अन्यथा जदयू के कार्यकर्ताओं को भी जवाब देना आता है।