vijay shankar

पटना: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत के उप चुनाव (Panchayat By-Elections) की तारीखों का एलान कर दिया है । पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होंगे । 28 दिसंबर को मतदान होंगे जो मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा । मतगणना 30 दिसंबर की जाएगी । बिहार में पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है । इस घोषणा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी में जुट गया है । राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है ।
बता दें कि पिछली बार पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव हुआ था ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी को चुनाव कार्यक्रमों के आधार पर उपचुनाव कराने का निर्देश दिया है । नामांकन 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक, नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है । वहीं, मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा ।

पंचायत के कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होंगे जिसमें जिला परिषद सदस्य के चार, ग्राम पंचायतों के मुखिया 21, ग्राम कचहरी सरपंच के 36, पंचायत समिति सदस्य के 20, ग्राम पंचायत सदस्य के 353 एवं ग्राम कचहरी पंच के 1241 पदों को मिलाकर कुल 1675 सीटों पर वोटिंग होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *