देर रात ही शास्त्रीनगर के कोचिंग के शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद

बेगुसराय के रहने वाले है शिक्षक, अपराधियों ने मांगी थी 6 लाख की फिरौती

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । शास्त्रीनगर थाना इलाके के आकाशवाणी रोड में बीते शुक्रवार की रात आठ बजे केमेस्ट्री (रसायनशास्त्र) के शिक्षक अंकित कुमार (24) का राजधानी से अपहरण कर लिया गया । राजीवनगर थाना इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में बेगूसराय जिले के भेलवारा के रहने वाले अमित केमेस्ट्री की क्लास लेते हैं ।फिरौती के लिए अपहृत शिक्षक को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे बरामद कर लिया । शनिवार की देर रात अगवा शिक्षक अंकित कुमार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके के रोड नंबर 6 से बरामद किया गया । पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने उसकी बरामदगी की पुष्टि कर दी है ।

जानकारी के अनुसार पटना में वह शास्त्रीनगर इलाके में रहते है । रात के वक्त क्लास खत्म होने के बाद वे कोचिंग संस्थान से कुछ ही दूरी पर स्थित संचालक अमित कुमार के घर के पास लगी अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकले । इसके बाद अमित का मोबाइल बंद आने लगा। सुबह के वक्त उनके पिता व पेशे से किसान अरुण कुमार के मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने कहा कि छह लाख रुपये देने पर बेटे को छोड़ा जाएगा । इसके बाद अंकित के पिता पटना पहुंचे और राजीवनगर थाने की पुलिस को खबर दी।
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है । घटनास्थल शास्त्रीनगर थाना इलाके में होने के कारण पुलिस ने वहीं पर केस दर्ज किया। देर रात तक पुलिस टीम अंकित को तलाशने में जुटी हुई थी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिस जगह से अंकित का अपहरण हुआ, वहां लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता ल्रगा रही है कि आखिरी बार अंकित की बात किन लोगों से हुई थी।

अंकित के पिता ने बताया कि उन्हें सुबह के छह बजकर 38 मिनट पर पहली कॉल आयी। छह लाख की फिरौती मांगी गयी है। इसके बाद भी अपहरणकर्ताओं ने कई बार कॉल कर फिरौती की मांग की। पुलिस उस नंबर के बारे में छानबीन कर रही है, जिससे अंकित के पिता को कॉल की गई थी।
अंकित जिस वक्त क्लास ले रहे थे, उस समय भी उन्हें एक नंबर से कॉल आई थी। उस कॉल के आने के बाद वह काफी परेशान थे। इसके बाद अंकित क्लास खत्म होने के बाद निकल गये। कोचिंग में पढ़ाने के साथ ही अंकित यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उसके दोस्तों ने बताया कि पिछली बार दी गयी यूपीएससी की परीक्षा में कुछ ही नंबरों से वह असफल हो गये थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *