उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया उद्घाटन , छह उद्योगों को दिया गया सम्मान
vijay shankar
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपना वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया । उद्घाटन सम्बोधन में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि सरकार उद्योगों की समस्या से तथा हो रही परेशानियों से सरकार अवगत है। राज्य सरकार राज्य के उद्योगों को विकसित एवं प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह चेतनशील है। इस कड़ी में कल दिनांक 29-09-2022 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में Investors’ Meet का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के लगभग 50 जाने-माने उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उद्योग विभाग का बजट कम है। उनके द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि उद्योग विभाग अनुपूरक बजट के रूप में 367 करोड़ रूपया का प्रस्ताव वित्त विभाग के पास उद्योग विभाग को देने के लिए भेजा गया है। खरीद नीति पर चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि खरीद नीति तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री के स्तर पर भी आने वाली खरीद नीति पर चर्चा हुई है। आशा है कि 20 दिनों के अन्दर सरकार की खरीद नीति की अधिसूचना निर्गत हो जाएगी। बिहार में उत्पादित वस्तुओं का 25 फीसदी उत्पाद बिहार सरकार करोड़ लेगी । उन्होंने कहा बिहार के उद्योग गुणवत्ता का जरूर ध्यान रखें तभी सरकार उनके उत्पाद पायेगी और इसके लिए मॉनिटरिंग का काम बीआईए नियमित रूप से करे । उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नियम बने हैं जिसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं लेकिन यह मानना चाहिए कि कड़े नियम अच्छाई एवं पारदर्शिता लाया जा रहा है न कि उद्यमियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए। बियाडा की समस्या पर को लेकर उन्होंने कहा कि हम विचार कर रहे हैं कि राज्य भर के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र से 2-2 प्रतिनिधियों को उस क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में एक साथ बुलाकर सभी बिन्दु पर चर्चा की जाए।
एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही Outreach Programme की प्रसन्नता करते हुए इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने का उन्होंने सुझाव दिया तथा यह भी आश्वासन दिया कि विभाग इसमें पूरा-पूरा सहयोग देने को तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने की और उपस्थित अतिथियों का स्वागत भी अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने ही किया। स्वागत भाषण में अग्रवाल ने राज्य के आर्थिक-औद्योगिक विकास से जुड़े सुझावों के साथ-साथ राज्य के उद्यमियों के हितो के रक्षार्थ कुछ मांगें भी रखी जिसमें मुख्य इस प्रकार थी:-
- सरकार की घोषित नीति का लाभ उद्योगों को पूर्णता में मिले, समय पर मिले तथा नीति की मूल भावना के अनुरूप मिले।
- औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा औद्योगिक भू-खंड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- राज्य के अन्दर होने वाली सरकार की खरीदारी में राज्य के उद्योगों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की खरीदारी सुनिश्चित हो। सरकार ने नीति का गठन किया है। वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होना काफी दिन से लम्बीत है।
– उद्योगों के लिए अलग MVR का निर्धारण हो। - नीजि औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को राज्य में बढ़ावा देने के लिए नीति को व्यवहारिक आधार पर संशोधित किया जाए।
कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 के लिए एसोसिएशन द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कार आज के कार्यक्रम में निम्न इकाइयों को उद्योगों को प्रदान किया गया।
(1) S. P. Jain Memorial Award – Majhaulia Sugar Industries, Majhaulia, East Champaran को प्रदान किया गया।
(2)S. R. Runga Memorial Award – Tradewel India Sales Pvt. Ltd., Hajipur को प्रदान किया गया।
(3) B. P. Gupta Memorial Award – Unique Foods (A unit of R K Agribiz LLP), Muzaffarpur को प्रदान किया गया।
(4) D.P. Saboo Memorial Award – Shri Pramath Raj Sinha, Chairman, Governing Council – BIA VenturePark को प्रदान किया गया।
(5) Lifetime Achievment ward – Shri Shailendra P. Sinha, Former President, Bihar Industries Association को प्रदान किया गया।
(6) President’s Appreciation Award – Shri Sunil Kumar Singh, Former Vice President, Bihar Industries Association को प्रदान किया गया।