विजय शंकर 
पटना। केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह शनिवार को भी अपने पटना आवास पर पार्टी के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संगठन सं संबंधित काम करने का मंत्र दिया। इस दौरान श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें सरकार के कार्यो को आम जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम से बिहार के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। सात निश्चय कार्यक्रम से युवा महिला व छात्र वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चल रही है। इस कार्यक्रम से हर वर्ग में खुशहाली आयी है। सात निश्चय कार्यक्रम की ही देन है कि कि बिहार में हर घर में बिजली पुहंच गयी। हर घर तक नल का जल पहुंच गया। स्टूडेन्ट के्रडिट कार्ड के माध्यम से कई मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आसानी से लोन मिल रहा है। छात्र को उच्च शिक्षा के लिए अभिभावक पर आश्रित नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण व जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए कार्य हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हजारों कुओं और तालाबों का जिणोद्धार किया गया जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। जदयू कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वे सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पुहंचाने में पुल का काम करें। शनिवार को श्री सिंह से मिलनेवालों में भाजपा विधायक मंटू सिंह, प्रदेश महासचिव अरुणा देवी, डॉ. विपीन यादव, अभय कुशवाहा, अनिल झा, मंजीत शंकर, आशीष रंजन सिंह, मनोज कुमार, संजय राम, डॉ. प्रभात चन्द्रा, संतोष महतो, मनोज निषाद, सन्नी पटेल,अमर कुमार सिन्हा, शादाब आलम, मनोरमा ठाकुर,विजय शर्मा, सरफराज राइ्रन,अकील अहमद,राजेन्द्र प्रताप साह, ओम सियाराम यादव, मनीष यादव, संजय यादव, सुहेली मेहता, कमलेश पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *