लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल का छठा इंस्टॉलेशन समारोह व पांचवा चार्टर नाइट का आयोजन
विजय शंकर
पटना : लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल का छठा इंस्टॉलेशन समारोह व पांचवा चार्टर नाइट का आयोजन गाय घाट स्थित एक होटल में किया गया जिसमें रीतू भरतिया को नया प्रेसिडेंट बनाया गया । इंस्टॉलेशन समारोह में अतिथि पीडीजी वीणा गुप्ता ने सभी नए निर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण कराया । रीतू भरतिया को पूर्व प्रेसिडेंट संगीता खेतान ने पदभार सौंप दिया । इसके अतिरिक्त अनुराधा मित्तल को सचिव व अंजू पोद्दार को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
अतिथि संबोधन में पीडीजी ला. वीणा गुप्ता ने कहा कि यह क्लब डांडिया नाइट को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहा है । उन्होंने कहा कि अगर किसी क्लब में लीडरशिप अच्छी होती है, तो निश्चित रूप से क्लब आगे बढ़ता है । क्लब के लिए जरूरी है कि क्लब के अधिकारियों का विजन अच्छा हो, पूरा जुनून भी होना चाहिए और जवाबदेही भी लेनी चाहिए और जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए, जितना हो सके उतना जरूर करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि कुछ भी करना असंभव नहीं है । अगर कुछ करना नहीं आता तो सीखने की कोशिश होनी चाहिए । अगर आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित रूप से क्लब का भविष्य उज्जवल होगा और क्लब जो भी कार्यक्रम तय करेगा उसमें कोई समस्या नहीं आएगी । उन्होंने कहा कि हर काम करने से पहले एक बजट बनाना चाहिए और फिर काम करना चाहिए । इतना ही नहीं अगर कोई क्लब अलग काम करता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय क्लब तक बात पहुंचानी भी चाहिए ताकि भविष्य में क्लब को मदद मिल सके ।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मधेश्वर सिंह ने कहा कि क्लब ने काफी कम समय में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और हमारी ओर से इस क्लब को सदैव सहयोग मिला है और आगे भी मैं हर संभव सहयोग करूँगा, यह आश्वासन देता हूँ ।
क्लब की नई प्रेसिडेंट बनी रीतू भरतिया ने क्लब के बारे में जानकारी दी और कहा कि क्लब ने पिछले 5 सालों में काफी अच्छा कार्य किया है और मैं भी अपने कार्यकाल को बेहतर बनाऊंगी और एक नया माइलस्टोन खड़ा करूंगी ताकि क्लब को एक नई दिशा मिल सके और सदस्यों को ऊर्जा मिल सके । जरुरतमंदों की मदद तथा पूरी समर्पण भाव से सेवा करुँगी । क्लब के जो भी कार्यक्रम होंगे, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा और उस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल भी बनाएंगे । उन्होंने कहा कि क्लब ने पिछले 5 सालों में जितना कुछ किया है, वह काफी है मगर फिर भी जो काम अधूरे रह गए हैं उसे मैं अपने कार्यकाल में पूरा करूंगी । उन्होंने कहा कि एक शव वाहन क्लब की ओर से दान दिया जाएगा । मेरी सोच है कि नेत्रहीनों के लिए काम किया जाए और क्लब की सदस्य भी उनके साथ काली पट्टी बांधकर साथ चलेंगी ताकि इस बात का एहसास हो सके कि आखिर नेत्रहीन किन समस्याओं से जूझते हैं । डांडिया नाइट के जो कार्यक्रम है उसे और बेहतर बनाया जाएगा । देश की रक्षा करने वालों के हाथों में क्लब की बहने राखी भी बांधेगी यह कार्यक्रम मैंने अपने कार्यकाल में तय कर रखा है , जिसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी ।
वही पास्ट प्रेसिडेंट संगीता खेतान का सभी ने स्वागत किया और संगीता खेतान के कार्यकाल की तारीफ की । संबोधन में संगीता खेतान ने कहा कि सभी महिलाओं और क्लब की सदस्यों के सहयोग से ही वह क्लब को बेहतर ढंग से संचालित कर पाई । भविष्य में क्लब और बेहतर काम करेगा, ऐसी मुझे उम्मीद है और इसकी मैं शुभकामना भी देती हूँ ।
इस मौके पर पीडीजी प्रकाश नन्दा, वीडीजी 1 विनोद अग्रवाल व वीडीजी 2 गन्वंत मल्लिक ने भी अपने संबोधनों में कलब के कार्यों की प्रशंसा की । वहीँ सरिता केडिया, पूनम अग्रवाल व जुली बनर्जी ने संबोधन दिया और कहा कि नारी शक्ति का मुकाबला कोई नहीं कर सकता और इस क्लब की सभी सदस्य अच्छी हैं । आने वाले दिनों में और बेहतर काम होगा और बढ़िया काम होगा, ऐसा मैं मानती हूं और इसकी शुभकामना भी देती हूँ ।
इस मौके पर विभिन्न क्लबों से आए अतिथियों का स्वागत भी किया गया । अलग-अलग क्लब से आए अतिथियों में लायन रंजन रॉय, लायन अमित सिंह, लॉयन पवनदीप, लायन रचना खेतान, लायन प्रदीप खेतान, लायन अनीता अग्रवाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर अनुराधा मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि एक बच्चा सरस्वत अग्रवाल को क्लब की ओर से सम्मान दिया गया । मौके पर लायन रामेश्वर सिंह, निधि गुप्ता, ममता मेहता, सविता खेतान, आशा अग्रवाल, सरिता केडिया, अर्चना अग्रवाल, अनूप सिंह, अनीता , आशा अग्रवाल, सुनीता खेतान, रेनू अग्रवाल, अंजू पोद्दार समेत क्लब की सभी सदस्य शामिल थीं ।