नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : ईडी की टीम की कार्रवाई के बाद आज चर्चित आईएएस अधिकारी संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया । सजीव हंस बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर भी थे और उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया है । ऊर्जा विभाग का प्रभार अब संदीप पौंडरिक को मिला है. सीनियर आईएएस अधिकारी संदीप पौंडरिक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी होंगे । संजीव हंस अब सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे मगर कभी भी इनपर ईडी का बड़ा एक्शन हो सकता है ।
बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था और कहा था कि 2017 में गुलाब यादव ने संजीव हंस के साथ मिलकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था । इनके दोस्त कहे जाने वाले गुलाब यादव को भी आरोपित बनाया था । उसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में भी इन दोनों पर कारवाई ईडी ने की और उनके कई ठिकानों पर बीते दिनों छापेमारी भी हुई थी । ईडी की छापेमारी के दौरान करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज मिले थे । इसके साथ ही एक किलो से ज्यादा सोना और जेवरात भी बरामद हुए थे ।