पिचिंग सेशन 11 मार्च को होगा और साथ ही उन्हें 2.39 करोड़ के चेक बांटे जायेंगे
विजय शंकर
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन 12 मार्च को बिहार सरकार, उद्योग विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में अपना वार्षिक कार्यक्रम बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 आयोजित करेगी । इस कार्यक्रम में कई कम्पनियाँ Free flow venture technical partner के रूप में हमारे साथ हैं। इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2015 में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने की थी मगर कई कारणों व कोरोना के कारण इसमें बाधाये आई ।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष के.पी एस केसरी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार व अरविन्द कुमार सिंह, आशीष कुमार रोहतगी और याकूब हुसैन ने संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में जानकारी उक्त जानकारी दी । बीआईए अधिकारीयों ने कहा कि बिहार स्टार्टअप कॉन्कलेव 2022 में पूरे भारत से सफल स्टार्टअप उद्यमियों के साथ-साथ लगभग 600-700 स्टार्टअप के भाग लेने की संभावना है। मगर कुल 60 स्टार्टअप को एक विशेषज्ञों की टीम द्वारा चुना गया है, जिनको पिचिंग कराकर फंडिंग कराने का प्रयास किया जायेगा ।
बीआईए अधिकारीयों ने कहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अनुरोध भेजा गया है, स्वीकृति अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय से नहीं प्राप्त हुई है । राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कार्यक्रम में भाग लेने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं और पुरे समय देने का उन्होंने आश्वासन भी दिया है । उद्योग विभाग के प्रधानसचिव संदीप पौंड्रीक, तकनीकी उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित सहित उद्यमी विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
बीआईए अधिकारीयों ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप पुरस्कृत किये जाने की परम्परा रही है और इस बार भी किया जायेगा । प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए दो-दो लोगों का चयन किया गया और पुरस्कारों की राशि उनमें बाँट दी जाएगी । प्रथम पुरस्कार के लिए 50 हजार , द्वितीय पुरस्कार के 30 हजार व तृतीय पुरस्कार के 20 हजार रुपये रखें गए हैं ।
वेंचर पार्क के सदस्य सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में 50 बड़े इनवेस्टर आ रहे हैं । 3 करोड़ केंद्र से और 3 करोड़ बिहार सरकार मिला है जिसको उद्यमियों को दिए जायेंगे । उन्होंने कहा कि चयनित 60 व्यवसायियों के 3 ग्रुप बनाये गए है जिसमें 50 लाख तक वाले 12 स्टार्टअप हैं जिसमें 6 बिहार के, 50 लाख से 3.5 करोड़ तक के 29 स्टार्टअप में से 12 बिहार के और 3.5 करोड़ से ऊपर के 19 स्टार्ट अप में से 5 बिहार के चुने गए हैं । उन्होंने कहा कि 7 स्टार्टअप के लिए चेक भी आ गए हैं जो उन्हें कुल 2 करोड़ 39 लाख रुपये बांटे जायेंगे जिसमें ग्रामश्री को 18 लाख , गुरुकुल को 18 लाख पोड हौज हॉउस को 60 लाख होमोडिएस को 36 लाख , रीवेम मोटर्स को 50 लाख , वेगो क्योर को 22 लाख व एग्रिधन को 40 लाख के चेक बांटे जायेंगे ।
पिचिंग सेशन 11-3-2022 को होटल मौर्या में
कानक्लेव के एक दिन पूर्व 11 मार्च को होटल मौर्या में एक पिचिंग सेशन का आयोजन होगा । इस पिचिंग सेशन में देश के अलग अलग जगहों से लगभग 40 की संख्या में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजल इंभेस्टर्स भाग लेने आ रहे हैं । पिचिंग सेशन में स्टार्टअप के लिए जिसके पास नई बिजनेस आइडिया है, वे स्टार्टअप वेंचर में पूंजी लगाने वाले एंजल इंभेस्टर्स/ वेंचर कैपिटलिस्ट के समक्ष अपने बिजनेस आइडिया तथा मॉडल का प्रस्तुतिकरण करेंगे ।
बिजनेस प्लान कंपिटिशन में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया को कॉन्कलेभ में पुरस्कृत किये जाने की योजना थी मगर अब प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के लिए दो-दो नामों का चयन किया गया है । बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन नौजवानों को स्टार्टअप वेंचर की ओर मोटीभेट करने के उद्देश्य से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष कानक्लेव कराता रहा है । आवेदकों की स्क्रूटनी के बाद चयनित बिजनेस आइडिया को जुरी के समक्ष प्रजेंटेशन देना पड़ता है। इस वर्ष बिजनेस प्लान कंपटीशन के लिए 01 दिसम्बर 2021 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन दिये जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 थी । इस अवधि में बिहार के साथ-साथ पूर्वी भारत के अन्य हिस्से से 800 आवेदन अपने बिजनेस आईडिया के साथ प्राप्त हुए थे जिसमें से 50 शीर्ष बिजनेस आईडिया को अनेक पैमाने को आधार मानकर चयनित किया गया है । चयनित आवेदकों को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने इन्क्यूवेशन सेन्टर के साथ सम्बद्ध कर उन्हें उनके बिजनेस आईडियाज को सफल उद्यम के रूप में परिवर्तित करने हेतु सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करायेगा ।
कौन-कौन से एंजल इंभेस्टर्स/ वेंचर कैपिटलिस्ट पिचिंग सेशन में भाग लेने आ रहे हैं
Sl Name of the Investor Name of Organisation/ Fund
1 Sri Shivananda R Koteshwar Belakoo
2 Sri Mahavir Pratap Sharma Rajasthan Angel (RAIN)
3 Sri Siju Narayan Indorient Financial Services Ltd.
4 Sri Santosh Sarraf ReQlaim Technologies Pvt Ltd
5 Sri Jagannadha Rao FreeFlow Ventures
6 Sri Puru Modani Mumbai Angels
7 Sri Anant Dugar ONEHOUSEDESIGNS
8 Sri Ankit Saraf Dexter Angels
9 Sri Rajeev Agarwala Erudioconsulting Services Pvt. Ltd.
10 Sri Sanjay Enishetty 99SA Ventures
11 Sri Anubhav Tiwari CIE – IIIT Hyderabad
12 Sri Mohit Gulati ITI Growth Opportunities Fund
13 Sri Gopal jee Avon Pacfo Services Pvt. Ltd.
15 Sri Garima Seth Boon Capital Advisors
16 Sri Abhishek Sanghvi Ecosystem Ventures
17 Sri Shivam Prasad Upsparks
18 Sri Amit Kumar ah! Ventures
19 Sri Gauri Kuchhal Artha Venture Fund
20 Sri ANKUR DUGAR DUGAIN ADVISORS LLP
21 Sri Reema Jain Dugain Legal, Advocates & Solicitors
22 Sri Viiveck Verma Recykal Foundation
23 Sri Manoj kumar Agarwal SEAFUND
24 Sri Visa Ray Speciale Invest
25 Sri Divyanshu Karekeba Ventures
26 Sri Murali Krishna Gunturu Inflexor Technology Fund
27 Sri Anil Joshi Unicorn India Ventures
28 Sri Harsh Deodhar ah! Ventures
29 Sri Anuradha Chandran Ridik Capital
30 Sri Suraj Juneja Mumbai Angels
31 Sri Zuhayr Ahmad Veda.vc
32 Sri Rudranil Das GTPL
आने वाले अतिथि वक्ता
Sr. No. Name of speaker Name of the organisation Sector
1 Sri Sidharth Gupta Treebo Hospitality
2 Sri Ashish Goel Urban Ladder Online Funiture Store
3 Sri Tanuj Chaudhary Homelane Home Interior
4 Sri Ashish Anand Whrrl Agrifintech
5 Ms. Pallavi Agrwal GoStops Hostel Aggregator
6 Sri Amlan Datta BomLife Agriculture
7 Sri Mahavir Pratap Sharma Tie Rajastan Angel Investor
8 Sri Hari Bala Subaramanian Ivy Cap Venture Angel Investor
9 Sri Paritosh Sharan Transhuman Consulting Consulting
10 Sri Yasheen Sharif Shaik Fundenable Investment Networks
11 Sri Srikant Sastri 13G Advisory Network Angel Investor
12 Sri Kartik Sheth founder & CEO Ek Anek E Commerce
13 Sri Chandranshu Cofounder & CTO Ek Anek E Commerce
14 Sri Raghuram Talluri LoadShare Logistics
15 Sri Mohit Sadaani Amishi Ventures Angel Investor
16 Sri Shantunu Deshpande Bombay Shaving Company Enterpreneuer
17 Sri Pankaj Sahni CEO Medanata Hospital Hospital
18 Sri Shubhadeep Sanyal Omnivore Agritech
19 Sri Shashank Kumar DeeHaat Agritech
20 Sri Pramath Raj Sinha Founder, Ashoka Unversity & Co founder, 9dot9 Edutech & Real Estate