भाजपा विधायक व पप्पू यादव लोगो को भड़काने का काम न करे
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राजीवनगर में आवास बोर्ड की अतिक्रमित जमीन मामले पर राजद,कांग्रेस और भाजपा विधायक की ओर से की जा रही बयानवाजी को सत्य से परे बताते हुए जदयु के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। सरकार व जिला प्रशासन राजीव नगर में जो भी कार्य कर रही है वो माननीय न्यायालय के आदेश का इम्प्लीमेंट कर रही है। राजद कांग्रेस के नेताओ के द्वारा किये जा रहे अनर्गल आरोप में कोई दम नही है। राजीवनगर में अतिक्रमित जमीन का मामला वर्षों से न्यायालय के समक्ष था और सरकार ने न्यायालय के द्वारा दिये निर्देशो के तहत ही नियम के अनुकूल कार्रवाई की है। इसलिये सरकार व जिला प्रशासन पर किसी तरह का आरोप लगाना न्यायालय का अपमान होगा। सरकार का न्यायालय के निर्देशों को मानना पहली प्राथमिकता है। न्यायालय के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में ही सरकार व जिला प्रशासन ने राजीवनगर में कार्रवाई कर रही है।आज जो भी दल या उनके नेता विधायक राजीवनगर में प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे है वे सीधे न्यायालय का अपमान कर रहे है।
पप्पू यादव के धरना को महज नौटंकी बताते हुए श्री मनु ने कहा कि महज मीडिया में आने के लिए पप्पू यादव यह नाटक कर रहे है।भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी प्रशासन पर गलत बयानवाजी कर रहे है , उन्हें पता है कि यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देश के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग ने जांच कर प्रशासन को अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त करने का निर्देश दिया जिसका प्रशासन अनुपालन कर रही है।भाजपा विधायक चौरसिया को अपनी ही सरकार पर गलत बयानी नही करनी चाहिए थी ।