विजय शंकर 

पटना : भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार और बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उम्मीद जाहिर किया है कि सीबीआई जाँच में अंतत: न्याय मिल सकेगा। सीबीआई से सुशांत को न्याय मिलने पर ही बिहार के बेटे को असली श्रद्धांजलि मिलेगी।

डॉ० निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के लोगों और देश- दुनिया भर में सुशांत के प्रशंसकों को कतई विश्वास नहीं है यह आत्महत्या है। मुंबई पुलिस- प्रशासन की बड़े तौर पर शुरुआती लापरवाही जिसमें सबूतों से छेड़छाड़ व उसे मिटाने की बाते भी प्रमुखता से चर्चा में है। साथ ही बिहार पुलिस और सीबीआई जाँच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की विरोधी मानसिकता से भी शक गहराया। इस बात का अंदेशा सभी को है कि बॉलीवुड के बेबी- बाबा, ड्रग- मूवी माफिया, अंडरवर्ल्ड और कुछ देश विरोधी तत्वों की गठजोड़ से सुशांत की मौत को साजिशन रहस्य बनाया गया है।

निखिल आनंद ने कहा कि मायानगरी के बेबी-बाबा एवं माफिया ब्रिगेड से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर फोटो-ऑप एवं खबरों में सुर्खियाँ बटोरने के लिए घड़ियाली आँसू न बहाएँ और न दाँत निपोर कर फर्जी इमोशन की पब्लिसिटी कराएँ। साथ ही निखिल ने सुशांत के खिलाफ प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष साजिश करने को लेकर शक व चर्चा में आए सभी लोगों का और उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की बिहार- पूर्वांचलवासियों और सुशांत प्रशंसकों से अपील भी की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *