बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। एक दिन पहले ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के दौरान हुई हिंसा को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी और माकपा ने पुनर्मतदान की मांग पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। दो नंबर वार्ड से माकपा कीवउम्मीदवार देबोलीना सरकार ने प्रधान न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में आवेदन किया था जिसे सोमवार मंजूर कर लिया गया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी हिंसा के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई है जिसे प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने स्वीकार किया है। दोनों पर एक साथ 23 दिसंबर को सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव की सुरक्षा की जिम्मेवारी कोलकाता और राज्य पुलिस को दी गई थी। बावजूद इसके रविवार सुबह 7:30 बजे से मतदान की शुरुआत के साथ ही हिंसा भी शुरू हो गई थी। जगह-जगह बमबारी, मारपीट और हमले की घटनाएं हो रही थीं। वाममोर्चा के कई उम्मीदवारों को मारा पीटा गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों पर भी हमले हुए हैं। इसके वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुए हैं। बावजूद इसके कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है। इसी के खिलाफ दोनों ही पार्टियों ने याचिका लगाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *