रांची ब्यूरो
रांची : राज्यपाल रमेश बैस से आज भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश का एक शिष्टमंडल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राज भवन में भेंट कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने हेतु पहल करने संबंधी एक ज्ञापन समर्पित किया। इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखण्ड सरकार के गठन के 26 महीने बीत चुके परन्तु आज भी सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के चलाई जा रही है। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजधनवार के विधायक श्री बाबूलाल मरांडी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। लेकिन माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अब तक श्री मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष के अभाव में राज्य के महत्वपूर्ण विधायी कार्य एवं संवैधानिक नियुक्तियां प्रभावित हो रही है। उक्त अवसर पर भाजपा के कई लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसदगण तथा विधायकगण मौजूद थे।