विजय शंकर
पटना । पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान ने आज निगरानी थाने में लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा दायर किया है । दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में उन्होंने बातचीत का आडियो क्लिप और बातचीत का ट्रांसस्क्रिपट भी साथ में दिया है ।
विधायक ललन कुमार, पिता स्व. शिवनाथ पासवान, निवासी- बारा, थाना- ईषीपुर-बाराहाट, जिला भागलपुर, ने शिकायत में कहा है कि 24.11.2020 को समय 6.19 अप. मेरे मोबाइल संख्या – 9771710340 पर मोबाइल संख्या – 8051216302 से एक टेलीफोन आया । फोन उठाने पर दूसरी तरफ से बताया गया कि मैं लालू प्रसाद यादव बोल रहा हूँ, तब मैंने समझा की शायद चुनाव जीतने के कारण वो मुझे बधाई देने के लिए फोन किये है । इसी लिए मैंने उनको कहा, आपको चरण स्पर्ष । उसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे आगे बढ़ाएंगे और मुझे मंत्री पद दिलवाएंगे, इसीलिये दिनांक-25.11.2020 को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव में मैं अनुपस्थित होकर अपना वोट नहीं दूँ । उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह से वो कल NDA की सरकार गिरा देंगें । इसपर मैंने उन्हें कहा कि मैं पार्टी का सदस्य हूँ, ऐसा करना मेरे लिए गलत होगा, उसपर उन्होंने मुझे पुनः प्रलोभन दिया और कहा कि आप सदन से गैरहाजिर हो जाइए और कह दीजिये कि कोरोना हो गया है, बाकि हम देख लेंगें।

इस तरह लालू प्रसाद यादव जो कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एवं रांची में चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता हैं, उन्होंने जानबूझ कर सोची समझी साजिश के तहत मुझे राजनीति में आगे बढ़ाने एवं मंत्री बनाने का लालच देकर मुझे विधायक जो एक जन सेवक (पब्लिक सर्वेंट) होता है, उसका वोट खरीदने एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी की सरकार को गिराने के लिए जेल के अंदर से फोन लगाकर मुझसे मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया एवं मेरा वोट अपने एवं अपनी पार्टी के महागठबंधन के पक्ष में लेने की एवं मुझसे भ्रष्ट आचरण कराने का प्रयास किया ।

विधायक ने प्राथमिकी में मांग कि है कि लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध भारतीय दंड विधान एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *