Bengal bureau

कोलकाता। राज्य विधानसभा में पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएसी) के चेयरमैन के पद पर मुकुल रॉय को नियुक्त किए जाने के खिलाफ भाजपा विधायकों ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में आठ कमेटियों के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में भाजपा के उप नेता मनोज टिग्गा के नेतृत्व में विधायकों का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विमान बनर्जी से मिला और अपना इस्तीफा सौंपा है। कमेटी से इस्तीफा देने वाले विधायकों में कृष्णा कल्याणी, मनोज टिग्गा, निखिल रंजन दे, विष्णु प्रसाद शर्मा, दीपक बर्मन, मिहिर गोस्वामी, हर्षित वर्मा और अशोक कीर्तनिया शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों के इस्तीफे पत्र को लिया है हालांकि इसे अभी स्वीकृत नहीं किया गया है। इसकी जांच होगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में पीएसी का अध्यक्ष पद अमूमन विपक्षी विधायकों के पास रहता है। यह राज्य सरकार के लोक लेखा का पूरा हिसाब किताब रखता है और परंपरा रही है कि विपक्षी विधायक के जिम्मे ही इसके अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी जाती है। इस बार विधानसभा अध्यक्ष ने मुकुल रॉय को पीएसी का अध्यक्ष बनाया है। हालांकि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं लेकिन कागज कलम पर भाजपा के विधायक हैं इसलिए राज्य सरकार उनकी नियुक्ति को जायज ठहरा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *