देश में लगाये जा रहे 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र

विजय शंकर 

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संकट की चुनौतियों को देश ने अवसर में बदला है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण और पीड़ितों के समुचित उपचार की दिशा में प्रधानमंत्री श्री मोदी की चिंता इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व केंद्रीय सरकार की सजगता और टिकाकरण को लेकर चले राष्ट्र व्यापी अभियान को पूरा देश सराह रहा है।
श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इससे पीएम केयर्स के योगदान वाले पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों से 4 लाख से अधिक ऑक्सीजन युक्त बिस्तर स्थापित करने में मदद मिलेगी। अब किसी मरीज को आक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। यही आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र भी है। जहां कोई अभाव दिखे, कमी महसूस हो, उसे इतना पुख्ता कर डालो कि आने वाले दिनों में लोगों को किल्लत का सामना करना न पड़े।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *