बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भाजपा नेताओं को लगातार बाहरी कह रहे हैं। अब इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अभिषेक पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनकी (अभिषेक) की पत्नी विदेशी हैं और उनकी बुआ (ममता बनर्जी) ने चुनाव जीतने के लिए प्रशांत किशोर (रणनीतिकार) को बिहार से बुलाया है। ऐसे लोगों को दूसरे को बाहरी करने का अधिकार नहीं है। घोष ने बुधवार को ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा, “इस सरकार को अलविदा करने का समय आ गया है। उनकी पत्नी विदेश से आई हैं, रणनीतिकार बिहार से आए हैं और हम विदेशी हैं! ”
हाल ही में, तृणमूल द्वारा मां दुर्गा के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी का उपयोग करने पर दिलीप घोष ने भी जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा, “दीदी वास्तव में दुर्गा के नाम पर बैतरणी पार करने की कोशिश कर रही हैं। कोई भी मुक्ति नहीं दे सकता है। हम ही मुक्ति देंगे। अब पागल सरकार की कोई जरूरत नहीं है। ”
उन्होंने कहा, “आलू खेत में पड़ा है और कोई उन्हें नहीं ले रहा है। किसानों ने आलू के बीज ऊंचे दामों पर खरीदे हैं। धान को ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ता है। दिल्ली में वे नहीं जानते कि कृषि कानून क्या है? ” उन्होंने कहा, “परिवर्तन यात्रा को रोका नहीं जा सकता और लोगों को रोका नहीं जा सकता है। नगरपालिका चुनाव कराने से यह सरकार डरती है। हम किसी भी चुनाव से डरते हैं।