vijay shankar
patna : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी पर अनर्गल और बेतुके आरोपो को हास्यास्पद बतलाया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की दुर्भाग्य की बात हैं कि केंद्र की मोदी सरकार के अनेकों मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतागण देश और समाज के हितों की अनदेखी कर श्री राहुल गांधी जी पर रूटीन वर्क की तरह अनर्गल आरोप को मिशन बना रखा है। श्री मल्लिक ने कहा की श्री गांधी भारतीय राजनीति में सबसे स्वच्छ छवि वाले नेता हैं और देश की आम जनता उनके विचारो को गंभीरता से लेती हैं। गत लोक सभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का गगनभेदी घोषणा करने वाली भाजपा स्पष्ट बहुमत लाने में भी कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा की यही कारण हैं की अनेक राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में निरंतर अपनी गिरती लोकप्रियता को बचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रीगण देश के विजनरी नेता श्री राहुल गांधी पर बेतुके आरोप लगाते चल रहे हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की भाजपाइयों द्वारा श्री राहुल गांधी पर कभी आरक्षण खत्म करने, तो कभी देश विरोधी बयान, तो कभी चीन और पाकिस्तान परस्त होने के दोषारोपों को देश की जनता कोई तवज्जो नहीं दे रही हैं। श्री मल्लिक ने कहा की श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से देश के लोगों का एक आत्मिक लगाव कांग्रेस पार्टी और उसके नेतागण के बीच बेहतर संवाद से स्थापित हो गया हैं। उन्होंने कहा की जिन प्रदेशों में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, वहां इंडिया गठबंधन की लोकप्रिय सरकार का गठन होगा और आने वाले दिनों में भाजपा का धर्म आधारित राजनीति का अंत हो जाएगा।