ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक तीन अंतर्गत आने वाले औधोगिक क्षेत्र में कम्बल (गरम कपड़े) वितरित
नोयडा ब्यूरो
नोयडा : पहाड़ों में जारी भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से असहाय बेघर बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के लिए मंगलमय इंस्टिट्यूट और महिला उन्नति संस्था के संयुक्त प्रयास से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक तीन अंतर्गत आने वाले औधोगिक क्षेत्र में कम्बल (गरम कपड़े) वितरित किये गए।
मंगलमय इंस्टिट्यूट के प्लानिंग डायरेक्टर अरुण राणा ने बताया कि कड़ाके की ठंड ने जीना मुहाल कर रखा है ऐसे में बेघर बेसहारा लोगों को बड़ी तकलीफ हो रही है । मंगलमय इंस्टिट्यूट समय समय पर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता रहा है इसी भावना के तहत मैनेजमेंट ने महिला उन्नति संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने का एक प्रयास किया है।
वहीं संगठन की मुख्य संरक्षक इंदु गोयल ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। इस ठिठुरन भरी सर्दी में हम सभी का यह फर्ज बनता है कि जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जाए उन्होंने बताया कि संगठन के लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं गरम कपड़े बांट रहे हैं जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। कम्बल वितरण के दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा, मनोज झा, गीता भाटी, टुनटुन राय … आदि लोग मौजूद रहे।