धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद): जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार महतो के द्वारा पंचायत सचिवालय पदुगोड़ा मे एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बढ़ते ठंड एवं शितलहरी को देखते हुए महुदा बाजार स्थित झोपड़ पट्टी एवं खटाल के गरीबो के बीच अपने निजी मद से कंबल वितरण किया। और कहा कि सरकार का भरोसे गरीब मजलुम का सेवा समय पर नही हो सकता है। इस लिए मैने अपने निजी मद से निर्धन एक सौ गरीबों को कंबल दे रहा हूं और जो भी लोग नही आ पाये है या वंचित है वे मुझसे संपर्क करें। हम उन सभी का हर आवश्यकता को पुरा करने का काम करेगें। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित महुदा थाना प्रभारी हिरालाल तिर्की ने अपने संबोधन मे कहा कि सच्चा सेवा यही है, जो समय पर उनका जरूरत को पुरा करें। उन्होने संतोष महतो का प्रसंशा करते हुए कहा कि ये एक मात्र एसे जनप्रतिनिधी है जो क्षैत्र के हर अवसर एवं संकट मे समय पर पहुंचते है और सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। लोगों को इसे नही भुलना चाहिए, ये आम जनता और प्रसाशन को भी मदद करते है। मौके पर बिल्ला महतो, बनारसी यादव, खान साहब समेत दजर्नो लोग मौजुद थे।