बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भले ही आठ चरणों में मतदान की घोषणा की है लेकिन यहां हिंसा पर लगाम लगाना टेढ़ी खीर है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बीरभूम जिले के नानूर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में बमबारी हुई है जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस संरक्षित अपराधियों पर लगा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। प्रदेश भाजपा के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार को भाजपा समर्थकों के घरोंमें बमबारी की गई है। यहां सिंगी गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है और संभावित टकराव को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। दावा है कि मंगलवार को पूरे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन किया था जिसके बाद से उन्हें धमकी दी जा रही थी। उन्हीं कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर बमबारी की गई है। सूचना मिलने के बाद बोलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई बमबारी वाले घटनास्थल से 25 से अधिक जिंदा बम बरामद किए गए हैं। गांव में गुस्से का माहौल है और सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।