धनबाद ब्यूरो
झरिया: जिले के सुदामडीह थाना अंतर्गत रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के पेंटून के समीप दामोदर नदी में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव तैरता मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकार सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब नदी की तरफ गए तो तैरते हुए शव पर उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया । हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।