Yogesh suryawanshi 10 अगस्त, शनिवार

सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंजNH 44 बाईपास चौक पर नागपुर से ईलाज कर बापिस गोटेगांव जा रहे सौरभ पटेल निवासी गोटेगांव अपने परिवार के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक GJ 34 H 9926 गोपालगंज बाईपास पर सिवनी से गोपालगंज जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP 22 T 1222 में धपारा निवासी योगेश ठाकुर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

गनीमत रही कि बोलेरो का टक्कर में एयरबैग खुल गया नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। सभी को हल्की चोटे आई। स्कॉर्पियो वहां के वाहन चालक को NHI की एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *