नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना/मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं चित्रांश खेल प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज कुमार सिन्हा मेमोरियल बिहार राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 14 से 16 मार्च तक चित्रगुप्त एसोसिएशन कैम्पस,छाता चौक,मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय यूथ चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है। चैंपियनशिप में सिर्फ पांच पुरुष व पांच महिला टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। पुरुष व महिला टीमों के खिलाड़ियों का चयन गत दिसंबर माह में हाजीपुर में सम्पन्न हुए राज्य सीनियर चैंपियनशिप एवं आगामी 4 से 6 मार्च तक मधुबनी में आयोजित राज्य जूनियर चैंपियनशिप में किये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02-01-1999 को या बाद का होना अनिवार्य है। चैंपियनशिप में विभिन्न टीमों की ओर से राज्य के सभी अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं उदयमान खिलाड़ी भाग लेंगे।
राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने यह भी बताया कि इसी चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार यूथ बॉल बैडमिंटन टीम ( पुरूष व महिला ) का चयन किया जायेगा जो मई महीने में मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में आयोजित होने वाली तीसरी यूथ राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेगी।