परीक्षार्थियों के लिए आवेदन देने का काम 30 सितंबर से शुरू होगा

bihar bureau  

पटना। 67वीं बीपीएससी परीक्षा इस वर्ष 12 दिसंबर को होगी । इस दिन परीक्षा के लिए प्रारंभिक टेस्ट लिया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार 555 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 30 सितंबर से अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। 5 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर होगी।
इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग पहले ही 12 दिसंबर को पीटी की संभावित तारीख जारी कर चुका है। कुल मिलाकर 555 पद हैं जिनमें से 174 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 12 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। 2 घंटे की परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा।
वहीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी जिसमें दो अनिवार्य विषय होंगे।
हिंदी 100 अंक का और सामान्य अध्ययन 300 अंक का होगा। इसके अलावा हर अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों में से एक विकल्प विषय का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी।

आयोग ने 555 पदों के लिए बहाली निकाली है।जिनमें से 174 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। सबसे ज्यादा 133 पद ग्रामीण विकास पदाधिकारी के, 110 पद नगर कार्यपालक पदाधिकारी के, 88 पद बिहार प्रशासनिक सेवा के, 52 पद सहायक योजना पदाधिकारी, 36 पद राजस्व अधिकारी और 52 पद प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के हैं।
अन्य विभागों से भी रिक्तियों का ब्यौरा मांगा गया है । परीक्षा के शुरू होने तक मिली सभी रिक्तियों के आधार पर ही परीक्षा फल निकाले जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *