गाजियाबाद ब्यूरो
ग़ाज़ियाबाद । गाजियाबाद में महामेधा बैंक में 100 करोड़ घोटाले के मामले में CID ने कारोबारी अमित कसाना को अरेस्ट कर लिया है । साथ ही अब सीआईडी ने जांच को तेज कर दिया है । सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी 24 आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है ।
उल्लेखनीय है कि घोटाले के बाद महामेधा बैंक का लाइसेंस निरस्त हो चुका है और तालाबंदी भी कर दी गई है ।