बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शनिवार को होना है। उसके बाद 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी राजनितिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए नदिया के कृष्णानगर पहुंचे। यहाँ एक रोड शो के बाद जनसभा में उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा और लोगों से तृणमूल को जीत दिलाने की अपील की। कृष्णानगर उत्तर से तृणमूल की उमीदवार कौशानी मुखर्जी के लिए अभिषेक बनर्जी ने लोगों से वोट मांगा।
कूचबिहार के शीतलकुचि की घटना पर उन्होंने कहा की यहां पांच बंगालियों को मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने बाहर से आए नेताओं के सामने सर झुकाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई गयी। लेकिन अगर वहां के एक वीडियो को देखा जाये तो पता चलेगा की जिन लोगों की मौत हुई उनके हाथों में हथियार नहीं थे। अभिषेक बनर्जी ने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराय और लोगों से कहा कि बुलेट का जवाब बैलट से देना होगा।
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल के लोग बाहरी गुंडों के नहीं बंगाल की बेटी ममता बनर्जी के साथ हैं। उन्होंने लोगों से पूछा आपको कैसी सरकार चाहिए? जो कोई भी काम करने से पहले दिल्ली में बैठे लोगों के रिमोट कंट्रोल दबाने का इंतजार करें या ऐसी सरकार जो घर घर जा कर आपका काम करे। उन्होंने आगे कहा कि जनता को केवल सुन कर नहीं बल्कि देख कर भी वोट देना चाहिए। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा कि भाजपा केवल सुनती है, झूठे वादे करती है मगर कोई काम नहीं करती। मगर ममता बनर्जी ने जो कहा वो किया भी, आज ममता बनर्जी ने कन्याश्री, रूपश्री जैसी परियोजनाओं से कइयों के जीवन को संवर दिया लेकिन मोदी ने आज तक लोगों के खतों में 15 लाख जमा नहीं कराये।
बिना नाम लिए अभिषेक बनर्जी ने कृष्णानगर उत्तर से भाजपा उमीदवार मुकुल रॉय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसने लोगों का पैसा गबन किया, लोगों को लूटा, भाजपा ने उसे जनता के प्रतिनिधित्व के लिए चुना। अभिषेक ने कहा कि उन्होंने (मुकुल रॉय) काले कारनामे किये और भाजपा में शामिल हो गए, इसके बाद भाजपा ने उन्हे क्लीन चिट दे दिया। वो असल में मीरजाफर है जिसने लोगों का पैसा लूटने के बाद खुद को बचने के लिए भाजपा का दमन थम लिया। अभिषेक ने कहा कि मुकुल रॉय इलाके में चुनाव प्रचार तक नहीं कर रहे है क्यूंकि उन्होंने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है।
यहां सभा से जीत का दावा ठोकते हुए अभिषेक ने कहा कि 250 सीटें जीतक तृणमूल तीसरी बार सरकार गठन करने जा रही है।
बढ़ते कोरोना और वैक्सीन की कमी को ले कर अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत में 130 करोड़ जनता है मगर उन्हें वैक्सीन से वंचित रखा जा रहा है। अभिषेक ने कहा कि भारत के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं मगर मोदी हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए वैक्सीन विदेश में बेच रहे हैं। उन्हें भारत के लोगों से प्रेम नहीं है , उनका मकसद बस इतना है कि विदेश में लोग उनके नाम का ढोल पीटे