तत्कालीन सीएम लालू यादव ने 1971 को किया था उद्घाटन

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बक्सर। बक्सर जिले का 32 वां स्थापना दिवस कल 17 मार्च को मनाया जाएगा। 1991 में इसी तिथि को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर मान्यता प्रदान की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया था। पूर्व से चले आ रहे अनुमंडल कार्यालय में ही पहला कार्यालय खुला। तब से लेकर अब तक लगातार प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता रहा है। समारोह के लिए इस बार भी अच्छी तैयारी की गई है ।

हाल के वर्षों में सरकार ने इसके लिए अलग से आवंटन भी जारी किया। जिसके बाद जिला स्थापना दिवस समारोह दो और कभी कभी तीन दिन का होता आ रहा है। हालांकि जिला बनने के बाद कुछ नए प्रखंड भी बने। जिसमें चौसा, चक्की, चौगाई, केसठ शामिल हैं। ग्यारह प्रखंड वाले इस जिले की मौजूदा आबादी 23 लाख (2023 की जनगणना के अनुसार ) पहुंच गई है। हालांकि पहले यहां 142 पंचायतें थीं। अब इनकी संख्या घटकर 137 रह गई है। क्योंकि तीन पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। इनमें चौसा, इटाढ़ी और ब्रह्मपुर का नाम शामिल है। इसके अलावा जिला मुख्यालय व डुमरांव नगर परिषद में दो पंचायत क्षेत्रों का विलय हो गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *