बक्सर ब्यूरो
बक्सर । सरकारी खाद्यान्न लेकर बेचने जा रहे चालक को पुलिस ने वाहन समेत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इटाढ़ी पुलिस ने अनुसार खतिबा मोड के पास चालक संजीत कुमार, ग्राम परासी 52 बोरा गेहूं लेकर बाजार में बेचने आया था। उसका वाहन धर्मकाटा पर वजन के लिए खड़ा था। तभी किसी ने इसकी गुप्त सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंची तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकडा गया। अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी। वहां पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्राणनाथ मुन्ना भी फिलहाल थाने पहुंचे हुए हैं। इसकी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है।