बक्सर ब्यूरो
बक्सर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद बब्बन सिंह के द्वारा बक्सर शहर में पश्चिम बंगाल वार्ड परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर 45 बड़ा बाजार से चौथी बार विजय हासिल करने वाले संतोष पाठक का बक्सर आगमन पर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में AICC सदस्य डॉ मनोज पाण्डेय , वार्ड पार्षद नन्हे लाल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ प्रमोद ओझा ,जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडे , जिले के कांग्रेसी नेता अनिल उपाध्याय , जनता दल यू बिहार प्रदेश नेता संजय सिंह , रेड क्रॉस बक्सर के सेक्रेटरी सरवन तिवारी , नया भोजपुर निवासी सलाउद्दीन जी के पुत्र सहित परिवार के सदस्य विकास कुमार, विकास दीपक ,पांडे गोलू, गोलू चौबे, संजय दुबे ,महेंद्र चौबे ,अरुण उपाध्याय, सुशील कुमार ,सौरभ जी ,दिवाकर सेठ ,बबलू तूरहा, डब्बू तूरहा, अजय यादव, बब्बन जाधव सहित सैकड़ों लोगों ने गुलदस्ता एवं फूल मालाओं से लाद दिया । अतिथियों को संतोष पाठक ने मिठाई खिलाई और उन्हें गले मिल कर नए साल की शुभकामनायें दी ।