उत्तराखण्ड ब्यूरो
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन, डेयरी, मत्स्य विभागों की समीक्षा की। तीनों विभागों में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने युवाओं एवं महिला सशक्तिकरण को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। कैबिनेट मंत्री ने तीनों विभागों को व्यापक स्तर पर स्वरोजगार मुहैया कराने को लेकर योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद को गोट वैली के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें इच्छुक लाभार्थियों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त डेयरी विभाग से आँचल मिल्क बूथ और मिल्क कैफे जैसे आउटलेट खोले जाएंगे। मत्स्य विभाग से आजादी का अमृत सरोवर तालाबों औऱ अन्य तालाबों में मछली उत्पादन के जरिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों विभागों की यह योजना स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर कारगर साबित होगी। लिहाजा सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को गति देकर धरातल पर उतारना सुनिश्चित करेंगे।
