विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट कहीं मार्च लूट की ओर किया गया इशारा तो नहीं है।
उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार को इतनी बड़ी वित्तीय अनियमितता के मामले में जनता के समक्ष सफाई देना चाहिए।उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट से साफ जाहिर हो गया है कि बिहार सरकार का वित्तीय मामलों में पारदर्शिता का स्तर शून्य के समान है।उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट से राज्य सरकार में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किन-किन विभागों में सैकड़ों करोड़ के वित्तीय अनियमितता बरते गए हैं।उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा आवंटित राशि की खर्च का ब्यौरा नहीं जमा किया गया है। उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर फौरन कार्रवाई की जाए।
बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा है कि प्रदेश सरकार में लंबे समय से हजारों करोड़ के वित्तीय अनियमितता के मामले चले आ रहे हैं।मगर सरकार वित्तीय अनियमितता के मामले में चुप्पी साध कर बैठी रहती है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा है कि सीएजी की रिपोर्ट से यह साफ पता चलता है कि बिहार सरकार के अधिकांश विभागों ने अपने वार्षिक खर्च का लेखा-जोखा जमा नहीं किया है।जिससे यह पता चलता है कि कहीं ना कहीं ऐसे विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि अविलंब हजारों करोड़ की धनराशि के वित्तीय अनियमितता के मामले पर अपना मौन व्रत तोड़ें।