पटना को असल में किया जाएगा स्वच्छ
शहर को साफ सुथरा करने की तैयारी में जुटा पटना नगर निगम,
शुरू कर रहा कार्यक्रम ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
राजधानी पटना को अब वाकई स्वच्छ करने की तैयारी है । इसे स्वच्छ करने की मानसिकता के साथ जमीनी स्तर पर कुछ ठोस कार्यक्रम किए जाएंगे । इसके लिए पटना नगर निगम प्रतिबद्ध हो चुका है।
शहर में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का नाम ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ होगा, जो पहली जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। पटना नगर निगम नगर के आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि इस अभियान के तहत शहर के सभी वार्ड में 300 से 400 मीटर का दायरा एक सफाईकर्मी के लिए तय किया जाएगा।
उस सफाईकर्मी को उस क्षेत्र के साफ-सफाई का पूरा जिम्मा दिया जाएगा। इससे यदि लोगों को कहीं गंदगी नजर आएगी तो वह उक्त सफाईकर्मी को फोन नंबर के माध्यम से संपर्क करके जगह को साफ करा सकते हैं। जिस सफाईकर्मी की ज़िम्मेदारी होगी। उनका नाम हर रोड के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
यह कैंपेन स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है। पटना नगर निगम का प्रयास है कि शहर साफ रहने के साथ-साथ शहर को साफ करने के लिए लोगों की जवाबदेही भी तय हो सके। इसमें पटना नगर निगम द्वारा 650 से अधिक ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट को साफ किया गया है, उस कूड़ा प्वाइंट पर जागरूकता, कार्यक्रम निगरानी समिति का गठन और एक कैंपेन जिसमें वहां के स्थानीय निवासी को जोड़ा जाएगा और इसे सस्टेनेबल बनाया जाएगा।
सैनिटेशन, जल जमाव, टूटे मैनहोल से जुड़े सभी कम्प्लेन दर्ज करने के लिए पटना नगर निगम 1 जुलाई को व्हाट्सऐप चैट बोर्ड एक्टिवेट करेगा। इसमें लोग 9264447449 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसमें लोगों को ‘Hi’ भेजने के बाद, टूटे मैनहोले या जलजमाव की फोटो खींचकर, अपना लोकेशन भी साथ में भेजना होगा। फिर शिकायत अपने आप रजिस्टर हो जाएगी। पटना नगर निगम में मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो लगातार सातों दिन 24 घंटे काम कर रहा है।
काफी ऊंची जगह पर लोग बैनर-पोस्टर लगाते हैं, जिससे शहर की खूबसूरती में कमी ला देते हैं। इसे देखते हुए 3 हाइड्रा मशीन खरीदी जाएगी, जो बैनर-पोस्टर हटाने में मदद करेगी और अतिक्रमण हटाने में काम आएगी। ये इसलिए ताकि शहर साफ़ दिखे। इस पर नियंत्रण रहे। जुलाई में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पटना आने वाली है। ऐसे में इस बार पटना को बेहतर रैंक दिलाने के लिए पटना नगर निगम इस तरह के कई नई पहल शुरू कर रहा है। साथ ही शहर में गंदगी फैलाने वाले लोग , गंदगी फैलाने वाली संस्थाएं को भी चिन्हित किया जाएगा और उन पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा।