राज्य का पाजिटीविटी रेट घटकर 4.2 फीसदी हुआ : मंगल पांडेय
बिहार ब्यूरो
पटना । भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से आज 85 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 7 हजार 900 आक्सीजन नेजल ट्यूब, 900 आक्सीजन मास्क, 750 ह्युमिडी फायर एवं 30 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर पटना पहुंचा । इससे कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार में सहयोग मिलेगा । उक्त उपकरणों को शीघ्र ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जायेगा, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी और कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार हेतु केंद्र सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य उपकरणों की मदद हो रही है । उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार संक्रमण का पाजिटीविटी रेट घट रहा है और घट कर यह 4.2 फीसदी पर आ गया है । केंद्र और राज्य सरकार कोरोना मरीजों के उपचार और कोरोना से बचाव को लेकर हर स्तर पर काम कर रही है । बुधवार तक रिकवरी रेट लगभग 91.00 फीसदी तक पहुंच चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लाकडाउन के नियम का पालन करें ताकि राज्य को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिल सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *