Vijay shankar

पटना। बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं देश के सबसे बड़े समूह टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि बिहार का सम्पूर्ण व्यवसाई समाज उनके निधन से मर्माहत है I

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि रतन टाटा, टाटा समूह एवं टाटा संस के चेयरमैन के रूप में कार्य करते हुए टाटा समूह को एक नई उचाई पर पहुचाया I उनके नेतृत्व में, टाटा समूह ने वैश्विक स्तर पर विस्तार किया और टेटली, कोरस, जगुआर लैंड रोवर जैसे कई महत्वपूर्ण कंपनियों का अधिग्रहण किया I वैश्विक मंच पर भारतीय उद्योग को प्रतिष्ठा दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है I अपनी सादगी से रतन टाटा ने एक अलग पहचान बनाई थी I

पटवारी ने कहा कि उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और नेतृत्व ने देश को एक नई दिशा दी । उनका जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है I देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें साल 2000 में तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषन एवं 2008 में दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था ।

चैम्बर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार तथा प्रशंसकों को संबल प्रदान करें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed