अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्यदान, समापन कल
नीतीश कुमार और मंगल पाण्डेय ने घरों पर किया अर्घ्यदान, राबड़ी के घर सन्नाटा
फिर भी घाट व सड़कें रंगीन बत्तियों से जगमग , फलों की मंडियों में बिक्री अपेक्षकृत कम हुई

विजय शंकर
पटना |। बिहार का महान पर्व छठ महापर्व का |अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्यदान आज संपन्न हो गया ।| कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय पूजा के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा ।| इस बार कोरोना के कारण पूरे बिहार के जिला प्रशासन की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए थे ।| गंगाजल को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी जिसके कारण गंगा घाटों पर और तालाबों पर अपेक्षाकृत भीड़ कम नजर आई और लोगों ने अपने-अपने घरों पर ही तालाब का निर्माण कर सूर्य को अर्घ्य दिया ।| कोरोना के कारण गंगा घाटों पर हालाकि भीड़ कम दिखी लेकिन लोगों में उत्साह कम नजर नहीं आया । छठ व्रतियों ने पूरी तरह और बिना भय के अपने सुविधानुसार घाटों पर या घरों पर अर्घ्य दान किया और जल्द कोरोना खत्म हो इसके लिए भगवान सूर्य देव से कामना भी की ।

चार दिवसीय सूर्य पूजा का आज तीसरा दिन पूरा उत्साह के साथ संपन्न हो गया । अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गयी। कोरोना के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने घर पर ही अर्घ्य दिया जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी अपने घर पर ही सूर्यदेव की पूजा की व अर्घ्यदान किया । उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी आज अपने घर पर छठ पूजा की और उत्साह के साथ उनके परिवार के लोगों के साथ पूजा की । पूजा में उनके परिवार के लोगों ने भी शिरकत की । उप मुख्यमंत्री रेणु देवी खुद ही छठ पूजा करती हैं । राबड़ी देवी पूर्व में पूरी श्रद्धा एवं पारंपरिक तरीके से छठ पर्व करती थीं और लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार इस मौके पर जुटता था, लेकिन राबड़ी देवी पिछले तीन साल से पूजा नहीं कर रही हैं ।|

\बिहार के इस महान पर्व पर बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना की ।| कोरोना के कारण इस साल छठ महापर्व के लिए मशहूर स्थल औरंगाबाद का देव सूर्य मंदिर पर अर्घ्य दान की मनाही कर दी गई थी जिसके कारण वहां लोगों को काफी निराशा हुई ।| पिछले साल औरंगाबाद के देव में 14 लाख लोगों ने छठ पूजा की थी ।

घाटों पर जगह जगह घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को सुबह में परेशानी ना हो ।| फल मंडियों में फल खरीदने वालों की काफी भीड़ लगी।| हालांकि व्यवसायियों ने कोरोना के प्रकोप के चलते कम माल मंगवाए थे फिर भी इस बार उत्साह देखकर उनके फलों की बिक्री में कमी नजर नहीं आई ।| केले का भाव प्रति घौद 300 से 500 रूपये प्रति घौद की दर से बिका ।| वही सेव का भाव इस बार लगभग सामान्य रहा और 60 से लेकर 90 रूपये प्रति किलो के भाव सेव बिका ।
चार दिवसीय छठ को लेकर नहाय खाय के साथ शुरू हुई पूजा में कल लोहंडा की पूजा के साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया ।| इसका समापन कल उदयीमान सूर्य के अर्घ्य दान के बाद संपन्न हो जाएगा ।| इस बार कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से काफी तैयारी दिखी और सुरक्षा इतजाम को भी बढाया गया था ।| पटना की सड़कें व घाट रंग बिरंगी बत्तियों से जगमग हो चुके हैं ।| रास्तो की साफ़ सफाई भी कि गयी है ।|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *