कोरोना गाईड लाईन का किया जायेगा पालन , लोग रखें सोशल डिस्टेंसिंग
पटना पुलिस अलर्ट मोड में, सीसीटीवी कैमरे से भी प्रमुख जगहों व गंगा घाटों पर नजर रखेगी पुलिस
छठ घाटों पर सफाई, सजावट युद्ध स्तर पर शुरू, दो दिनों में काम पूरा करने की चुनौती
विजय शकर
पटना । लोक आस्था का महापर्व आज से नहाय -खाय के साथ शुरू हो गया । घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पटना पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है । नहाय-खाय के दिन से ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है । इधर पूजा समितियों ने सफाई के साथ-साथ लाईटिंग आदि और घाट बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है । पूजा समितियों को दो दिन के अन्दर काम पूरा करे की चुनौती है । घाटों पर बड़ी सख्या में पुलिस बालो की तैनाती की गयी है।
पटना के हरेक घाटों पर पुलिस जवानों के साथ पुलिस के पदाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं तमाम चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल को लगाया गया है। खतरनाक घाटों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि उस ओर कोई न जाए। पटना पुलिस की टीम बोट पेट्रोलिंग भी करेगी । एनडीआरएफ और एस डीआरएफ की टीम को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है । पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर संभव हो तो लोग अपने घरों में ही छठ करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस माइक से कोरोना को लेकर आम लोगों को सतर्क भी करेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी माइक से लोगों को जागरूक करते नजर आएंगे।
छठ पूजा के दौरान एसपी से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसरों को भी आनरोड रहने को कहा गया है। एसएससी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि छठव्रतियों व गंगा घाट पर जाने वाले श्रद्धालु अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं दें। किसी तरह की बात होने पर वे तुरंत पास में मौजूद पुलिस अफसरों से संपर्क करें। पुलिस के जवान तुरंत लोगों को मदद पहुंचाएंगे।
इधर, पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से भी अलग-अलग जगहों व गंगा घाटों पर नजर रखेगी। गंगा घाटों के पास भी सीसी कैमरे लगाए गए हैं। उसका कंट्रोल रूम वहीं घाट पर ही होगा, जबकि डायल 100 में स्थित सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दी लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की शुभकामना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियो को अपनी बधाई एवं शुभकामनाए दी है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते है । मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थ ना की है तथा राज्यवासियो से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंसिंग है । बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करे ।
राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी छठ की शुभकामनाएं
महापर्व छठ पर्व को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने राज्य एवं देश वासियों को छठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा है कि इस महान त्योहार को कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिल जुल कर मनाएं । उन्होंने कहा कि यह पर्व कठिन अनुष्ठानों एवं अनुशासन का है. छठ व्रतियों को पूरी आस्था व पवित्रता के साथ छठ पर्व के अनुष्ठानों को करने में लोग सहयोग करें । उन्होंने ईश्वर से कामना कि की भगवान भास्कर की कृपा हम सब पर बनी रहे । तेजस्वी यादव ने छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि जब वे घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के लिये जाएं तो पूरी सवधानी बरतें, खतरनाक घाटों पर न जाएं ।