विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सी0बी0आई0 के पूर्व निदेाक रंजीत सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि रंजीत सिन्हा 1974 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। उन्होंने सी0बी0आई निदेाक, आई0टी0बी0पी0 डी0जी0 जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन अपूरणीय क्षति: रणवीर नन्दन
पटना । सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रहे आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा के निधन पर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद डाॅ0 रणबीर नंदन ने शोक जताया है।
रंजीत सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए डाॅ0 नंदन ने कहा कि कोरोना महामारी लगातार हमें हमारे अपनों से दूर कर रही है और आज इसी में रंजीत सिन्हा जी भी हमसे दूर हो गए। 1974 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा की छवि एक मजबूत अधिकारी की रही है।
डाॅ0 नंदन ने कहा कि सीबीआई का निदेशक होने के अलावा वे आईटीबीपी और आरपीएफ के डीजी भी रहे। कम ही ऐसे अधिकारी रहे हैं जिन्होंने तीन पुलिस संगठनों के सर्वोच्च पद पर सेवा दी है। उन्होंने हमेशा बिहार को गौरवांवित किया है। वे पटना विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के मेधावी विद्यार्थी भी रहे हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दारुण वक्त में संबल प्रदान करें।