रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को मोमेंटो प्रदान किया । राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सरकार के एक साल पूरे होने के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राज्य स्तरीय/जिलास्तरीय कार्यक्रमों का समेकित विवरण: एक नजर में’ पुस्तक की प्रति राज्यपाल को भेंट की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।