नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची। विदेश मंत्रालय में उपसचिव पद पर पदस्थापित वीणा प्रभा तिर्की से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शनिवार को औपचारिक मुलाकात हुई जिसमें दोनों के बीच कई विदेशी मामलों पर चर्चा हुई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और फिर राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की ।
उल्लेखनीय है कि वीणा प्रभा तिर्की वर्ष 2014 से भारतीय विदेश सेवा में है । इससे पहले श्रीमती तिर्की को रूस की राजधानी मास्को में भारतीय दूतावास में भारत सरकार ने पदस्थापित किया था , जहां से भारत के हमेशा अच्छे संबंध और पारस्परिक सहयोग देने वाले संबंध बने रहे हैं ।
श्रीमती तिर्की के बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके झारखंड का मूल निवासी होने का गौरव झारखंड की जनता को है और झारखंड सरकार उनके साथ हमेशा परस्पर संबंध बनाए रखेगी।