बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कोरोना संक्रमण के कारण गंगा घाटों स्नान करने वाले इक्के-दुक्के व मंदिरों में भी रहा सन्नाटा

विजय शंकर
पटना । कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा की पूजा पर जहाँ मंदिरों में लोग कम आये वहीँ राजधानी पटना के घाटों पर भी विरानगी नजर आई और इक्के-दुक्के लोग गंगा स्नानं के लिए घाटो पर नजर आये।
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर खुद पूजा अर्चना की और प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी । भगवान बुद्ध का जीवन हमें प्रेम,सद्भाव,त्याग एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाता है।सभी लोग घर में ही पूजा अर्चना करें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करें। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर 1 अणे मार्ग, पटना में बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना की । 

गाँधी घाट, कालेत्रीयट घाट, पथरी घाट , चौधरी टोला घाट , गाय घाट आदि तमाम घाटों पर जहाँ बुद्ध पूर्णिमा जैसे पर्व -त्योहारों पर भीड़ उमड़ती थी वहां भी आज घाट पूरी तरह वीरान पड़ा रहा । इधर तूफान याश को लेकर पटना व आसपास के इलाकों में दिनभर लगभग हल्की बारिश होती रही जिससे लोगों ने घरों में ही रहना पसंद किया । घाट पर सिर्फ इक्के दुक्के लोग स्नान करते और एक-दो महिलाएं पूजा करती दिखी । सबों ने भगवान से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो और आम जन जीवन सामान्य हो जाये । .

पथरी घाट पर स्नान करती महिला अलका सिन्हा

पिछले दिनों बक्सर व भोजपुर समेत पटना के गुलबी घाट पर भी नदी में मिले शवों के चलते भी लोगों की अलग धारणाएं बन गयी थी और लोग ने घाट पर स्नानं करने से परहेज किया । पूछने पर लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण और गंगा के घाट पर शव मिलने के कारण भीड़ नही है. जबकि हर साल घाट पर काफी भीड़ रहती थी । स्थानीय महिला अलका सिन्हा ने बताया कि इस बार भीड़ नहीं है और कोरोना में लोग कम आये हैं ।  

उल्लेखनीय है कि गंगा दशहरा हो या बुद्ध पूर्णिमा, मकर संक्रांति हो या सतुआनी लोग घाट पर बड़ी संख्या में स्नान करने आते हैं । हर साल भीड़ रहती थी लेकिन इस बार भीड़ नहीं उमड़ी । कोरोना के कारण लोग नहीं आ रहे हैं और घरों में ही पूजा कर रहे हैं । इसके कारण मंदिरों में भी भीड़ नहीं के बराबर नजर आई । मगर धर्म परायण महिला -पुरुषों ने परम्परा का निर्वहन किया और गंगा स्नान के साथ मंडियों में भी पूजा की और कोरोना महामारी जल्द ख़त्म हो जाये इसकी कामना भी की ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया