बीजिंग । चीन ने अपने यहां विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए दोहरी कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। विदेश यात्रियों के जरिए संभावित तौर पर कोरोना संक्रमण के चीन में पुन: प्रसार को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इस संबंध में चीन के नए नियम सात नवंबर से लागू हो जाएंगे।
चीन ने बीते सप्ताहांत में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और न्यूजीलैंड सहित कई देशों में स्थित चीनी दूतावासों की वेबसाइटों पर इस संबंध में संदेश जारी किए हैं। संदेश में उड़ान के 48 घंटे के भीतर न्यूक्लिक एसिड परीक्षणों से नकारात्मक परिणामों के अलावा एंटीबॉडी परीक्षण के परिणाम भी नकारात्मक होना जरूरी किया गया है।
बयानों के अनुसार, सात नवंबर से विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए दोहरे नकारात्मक परीक्षण प्रमाण की अनिवार्यता प्रभावी होगी। न्यूक्लिक एसिड परीक्षण किसी व्यक्ति के श्वसन मार्ग से लिए गए नमूने पर वायरस के संक्रमण का पता लगा सकते हैं। यदि स्वैब परीक्षण में वायरल लोड परिणाम गलती से नकारात्मक आ सकता है तो यह दूसरा मौका है कि एंटीबॉडी परीक्षण से संक्रमित का पता लगाया जा सके।