चित्रगुप्त पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण
विजय शंकर
पटना। चित्रगुप्त समाज की ओर से अनीसाबाद स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई । इस मौके पर भू राजस्व मंत्री आलोक मेहता को उनके बेहतर कार्यों के लिए समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्था के महासचिव अजय वर्मा, उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद, पूजा समिति के अध्यक्ष पुष्कर श्रीवास्तव, खेलकूद प्रभारी दीपक कुमार,वाद विवाद प्रभारी गोविंद शंकर,सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी पंकज कुमार सिन्हा,पूजा समिति के महासचिव अशोक कुमार और उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
आयोजित प्रतियोगिताओं में जज के रूप में आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मनीष वर्मा, महाराष्ट्रा बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित आनंद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला सक्सेना शामिल थे। वाद विवाद प्रतियोगिता में सीनियर्स वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्पर्श और सुनील कुमार सिन्हा को और कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के वर्ग में प्रथम पुरस्कार देविशा रंजन और मधुरेश रंजन को दिया गया। इसके अतिरिक्त टाफी रेस में लक्ष्य आनंद व शांभवी, हिट द विकेट में प्रभात बिहारी व मोनिका सिन्हा,म्यूजिकल चेयर में स्वाति,पिन द बॉल में रचित सिन्हा व आद्या सहाय, निडिल एंड थ्रेड रेस में स्नेहलता श्रीवास्तव,स्पून मार्बल रेस में अंजली,स्लो साइकिल रेस में श्रेष्ठ को प्रथम पुरस्कार दिया गया।