लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए डीएम ने निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण लोक सभा चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहे: डीएम

vijay shankar

पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 06 जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 604 मास्टर ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशांें से अच्छी तरह अवगत कराया जा रहा है। प्रतिदिन दो पालियों में इसका आयोजन हो रहा है।

आज के प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन के बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ईवीएम संचालन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव से संबंधित अन्य सभी विषय पर सभी मास्टर ट्रेनर्स को दिशा निदेश दिया।

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आप सभी मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा आम चुनाव में 49,000 से ज्यादा कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। अतः आपसभी ईवीएम संचालन एवं प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव के अन्य सभी पहलुओं से भली-भाँति अवगत हो जाएं।

जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गई। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को दिए जा रहे ईवीएम के हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है। प्रशिक्षण पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशा है आप सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त कर अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन श्री डी पी शाही, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *