गृह मंत्री अमित शाह ने एलजो मनोज सिन्हा से ली हालत की जानकारी
जम्मू ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर । किश्तवाड़ में तबाही के बाद अमरनाथ गुफा के पास भी बादल फट गया है जिसमें 40 लोगों के लापता होने की सुचना है । गृह मंत्री अमित शाह ने एलजो मनोज सिन्हा से ली हालत की जानकारी और कहा कि राहत -बचाव के कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाये ।
जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना हुई है। गुफा के पास बादल फटने का एक वीडियो भी सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, बादल फटने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है। वहां एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से तैनात थीं। एक अतिरिक्त टीम को भी वहां भेजा गया है।
बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा के पास कोई यात्री मौजूद नहीं हैं। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं।
वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीडियो को मोबाइल से बनाया गया है। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने लिखा कि ‘बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।