बडगाम में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की हत्या पर मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत दिलखुश कुमार के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।