cm bihar : भोजपुर और औरंगाबाद के एसपी रहे राकेश कुमार दूबे और सुधीर कुमार पोरिका निलंबित कर

खान विभाग के सात अधिकारियों को भी किया गया निलंबित, दो की सेवाएं वापस 

lav kumar mishra 

पटना”; बालू की चोरी रोकने में असफल रहे भोजपुर और औरंगाबाद जिला के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक,श्री राकेश कुमार दूबे और श्री सुधीर कुमार पोरिका को आज राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है।
हाल ही में इन दोनो अधिकारियों के आरा और औरंगाबाद से हटा कर राज्य पुलिस मुख्यालय मै भेजा गया था । सरकार ने आज कोईलवर,पालीगंज और वरूण के सर्किल अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है ।

सरकार की अधिसूचना के अनुसार,खान विभाग के कई अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है । खनन  विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार , खनन अधिकारी प्रमोद कुमार , एमडीऔ सुरेन्द्र सिन्हा , एमडीऔ राकेश कुशवाहा , एमडीऔ मुकेश कुमार को निलंबित किया गया है । इसके अतिरिक्त खनन इंस्पेक्टर मधुसुदन चतुर्वेदी व रंजित कुमार की सेवाएं सहकारिता विभाग को वापस कर दी गयी है और निलंबित किये जाने की अनुशंसा भी की गयी है ।  

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *