शहीद जवान के आश्रित को राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा 11 लाख रूपये
पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ।
नवराष्ट्रमीडिया ब्यूरो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीनगर में आतंकियों से हुये मुठभेड़ में सी०आर०पी०एफ० के 132वीं बटालियन के जवान, बिहार के मुंगेर के रहने वाले विशाल कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर 11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा, साथ ही शहीद जवान विशाल कुमार का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा ।